A man bit a smartphone battery as a test, and it exploded. A man at an electronics store in China decided to give a Iphone smartphone battery his own litmus test by biting it. The battery ruptured and caused a small explosion. The spectacle, captured by the store’s CCTV security cameras, Watch this video for more details. <br /> <br />चीन में एक पुराने आईफोन की बैटरी उस समय ब्लास्ट हो गई जब एक आदमी उसे दांत से दबाकर यह चेक कर रहा था कि वह असली है या नहीं। व्यक्ति ने जैसे ही मुंह से फोन बाहर निकाला उसमें धमाका हो गया। दरअसल, आईफोन में लगाई गई लीथियम बैटरी को यूजर खुद से नहीं निकाल सकते, ऐसे में एक टेक्निशन ही सावधानीपूर्वक इसे निकाल कर दिखा सकता है। आपको बता दें की इस पूरी घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बैटरी में विस्फोट की असली वजह क्या है।
